Tecno pop 8 न्यू ईयर धमाका, मात्र 6 हजार मे बनाए अपना

New Tecno Pop 8 जानिए रिलीज डेट

टेक्नो नए साल के आरंभ में ही अपने कस्टमर के लिए कम दाम मैं बेस्ट क्वालिटी का फोन लेकर आ रहा है। टेक्नो पहले से ही कम रेट पर बेहतरीन फोन अपने यूजर्स के लिए लता रहा है जिस की हर कोई आसानी से अपलोड कर सके। टेक्नो का नए साल में आने वाला यह फोन भी कई लोगों के लिए बजट फ्रेंडली रहेगा। टेक्नो ने इस नए फोन में कई फीचर्स के साथ अपने यूजर्स के लिए नए साल के आरंभ में ही  लोगों के बजट का ध्यान रखते हुए जो फोन लेकर आया है लेकर आया है उस फोन का नाम है Tecno pop 8. आईए अब जानते हैं डिटेल से इस फोन के बारे में।

Tecno pop 8 Features and specification

 

 

यदि बात करें टेक्नो पॉप 8 के स्पेस की तो इसमें 8GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। जो की प्रिंस सेगमेंट में देखने को नहीं मिल पाता है। इस फोन के साइड में माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक बड़ा बैटरी देखने को मिल जाएगा, इसके साथ ही इसमें octa core के चिपसेट के साथ 90hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा जिससे इस फोन में थोड़ी बहुत गेमिंग का आनंद भी यूजर्स उठा पाएंगे। अब जानते हैं टेक्नो पॉप 8 का पूरा स्पेसिफिकेशन डिटेल में;

  • Display –  6.6 inch IPS lCD display 720×1612 px, 267 ppi
  • Brightness –    600 nits
  • Ram. –      8 GB
  • Storage      –    64 GB
  • Chipset     –    Unisoc T606
  • GPU         –       XM 8- 256
  • Rear camera  – 12 MP dual camera setup
  • Front camera  –  8MP wide angle
  • Battery.       -5000 mah
  • Weight       –    197 g
  • Sensor   –     fingerprint sensor accelerometer
  • Launch date   –   January 9 ,2024

Price    –       ₹ 5999(expected)

Techno Pop 8 Camera

यह फ़ोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का वाइड एंगल तथा दुसरे कैमरा के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, 4X डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फिल्टर्स, टच तू फोकस, फेस डिटेक्शन और शोर्ट विडियो मोड जैसे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिसके साथ दो LED फ़्लैश भी मिलेगा.

Display of Tecno pop 8

यदि हम बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसके 6.6 इंच का एक बड़ा IPS LCD स्क्रीन दिया जायेगा, जिसमे 720 x 1612px रेजोल्यूशन और 267ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा, जिसे फ़ोन का मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस स्मूथ हो जाता है

Techno Pop 8 Battery & Charger

Tecno pop 8 में 5000 mAH का एक बड़ालिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जा रहा है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ ही एक USB Type-C मॉडल नार्मल चार्जर दिया जायेगा, एक बार फुल चार्ज के बाद इस मोबाइल फोन की बैटरी कम से कम 10 से 12 घंटो का बैटरी बैकअप दे देगी.

Techno Pop 8 Launch Date

कम्पनी ने इस फ़ोन के लांच की जानकारी ऑफिशियल तौर पर दे दी है, यह मोबाइल फोन 9 जनवरी 2024 को amazon पे लांच किया जायेगा, Techno Pop 8 Release Date की जानकारी को टेक्नो ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है.

ऐसी ही और अपडेटेड जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।

धन्य बाद।

 

 

Leave a Comment