IND Vs SA Test Match: भारत टीम ने रचा इतिहास,रोहित ब्रिगेड को अफ्रीका में मिली पहली जीत!

India vs South Africa,test match live updates:

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को साउथ अफ्रीका में हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इतिहास रच दिया। भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज बराबर कर ली। भारत पहली एशियाई टीम बनी जिसने साउथ अफ्रीका में पहली जीत दर्ज की है।

मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने  62/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। तभी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 176 रन बनाकर सिमट गई।इसी दौरान भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने 6 विकेट चटकाय। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की इंडियन मार्क्रम ने शतकीय पारी खेली।

अब दूसरी तरफ जीत के लिए मिले 79 रन को भारत में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बल्ले से जीत का चौका निकला। इसी के साथ रोहित ने भी ना बाद 17 रन बनाए। 30 गति से खेलते हुए यशस्वी जयसवाल में 28 रन बनाए।

इससे पहले पिछले दिन का खेल तेज गेंदबाजों के नाम रहा जहां कल 23 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका नहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया मगर भारत के टीस गेंदबाज जो की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी से 6 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गई।

इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 153 पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह टीम पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त में रही। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका नेदिन का खेल समाप्त होने तक 17 ओवर में तीन विकेट होकर 62 रन बनाएं। किसी दिन मैदान में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई।

भारत टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान ) ,यशस्वी जयसवाल शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस इयर, केएल राहुल ,रविंद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा, यह भारतीय टीम की तरफ से साउथ अफ्रीका के विपक्ष में प्लेइंग इलेवन है।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

डीन एल्गर (कप्तान),ईडन मार्क्रम,टोनी डी जॉर्जि, triston stubs,डेविड  बेंडिंगएम, केएल वरेनी, मार्को यांसन,  केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नांदरी बर्गर और लूंगी एंगिरी। साउथ अफ्रीका की तरफ से भारत के विपक्ष इस टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में यह प्लेयर रहे।

बात की जाए पिछले मैच की तो दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन जबकि भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं मेजबान टीम कोएटजे की जगह लूंगी एंगिडी,और तेंबा बाबुमा की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को डेब्यू करने का मौका दिया और दूसरी तरफ कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल कर लिया गया। फिर बात की जाए तो भारत में रविंद्र चंद्र अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया है।

खेल से जुड़ी हुई ऐसी ही अपडेटेड जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।

 

Leave a Comment