नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में, आज हम बात करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाती हुई मिडिल क्लास व्यक्ति की कहानी को दर्शाती हुई एक शानदार फिल्म के बारे में जिसने सफलता के नए झंडे गाड़े है। हम बात कर रहे हैं 12 वी फेल मूवी के बारे में जो साल 2023 की एक बड़ी हिट बन गई है। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की 12वीं फेल फिल्म ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।यह आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बनाकर उभरी है। 10 में से 9.02 की शानदार रेटिंग के साथ फिल्म ने आईएमडीबी की टॉप 250 भारतीय फिल्मों की सूची में टॉप स्थान का दावा किया है। विक्रांत के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के ईमानदार चित्रण और दमदार कहानी के कारण यह फिल्म वास्तव में ही दर्शकों को बेहद पसंद आई है। अब यह मूवी disney+ हॉटस्टार पर सरिता होने जा रही है वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर भी इस किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है और चारों तरफ मनोज कुमार शर्मा की ही चर्चा हो रही है। साथ ही उनके स्त्रीलिंग लाइफ को देखकर फ्रेंड्स काफी ज्यादा उनसे प्रेरणा ले रहे हैं और मोटिवेशन प्राप्त कर रहे हैं। हाल ही में गोलमाल के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने मनोज कुमार शर्मा से मुलाकात की और 12वीं फेल के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया!
Rohit Shetty Meet with IPS Manoj kumar
रोहित शेट्टी जो फिलहाल अभी के समय में एक बहुत ही प्रसिद्ध प्रचलित फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं उन्हें रियल लाइफ की आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा जी से मिलने का मौका मिला रोहित ने गर्भ से घोषणा की कि उन्हें पास में भी मनोज से मिलने का मौका मिला था रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आईपीएस अधिकारी के साथ एक तस्वीर साझा की। सर्कस फिल्म निर्माता ने उन्हें असली हीरो के रूप में पेश करते हुए कैप्शन में लिखा” 12वीं फेल “के असली हीरो मनोज कुमार शर्मा जी से मिले । उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कोविद के दौरान आईपीएस मनोज कुमार के साथ काम करने का सौभाग्य मिला उसे समय वह अपनी सेवाएं दे रहे थे मुंबई पुलिस मे। साथ में पोस्ट करते हुई यह भी कहा कहां अगर मुंबई पुलिस ने अब तक 12वीं फेल नहीं देखी है तो कृपया जरूर देखें यह विशेष रूप से विद्यार्थियों और युवाओं के लिए एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है और उनके मनोबल को बढ़ाने में बेहद लाभदायक है।
12वीं फेल है इस किताब पर आधारित
जैसा कि हमने ऊपर बात की की मनोज कुमार की जीवन पर आधारित पर यह फिल्म लोगों के बीच बेहद प्रेरणा का माध्यम बनकर उभरी है। उनकी यह 12वीं फैल मूवी अनुराग पाठक की किताब पर आधारित है और विक्रांत मैसी की यह मूवी मनोज कुमार शर्मा की जीवन कहानी बताती है। बहुत अधिक गरीबी से उभरते हुए मनोज शर्मा ने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी का पद हासिल किया ।यह फिल्म उनकी सफलता में उनकी पत्नी आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को जग जाहिर करते हुए उनके जीवन कहानी पर रोशनी डालती है।
12वीं फेल को मिली इतनी रेटिंग
9.2 की अपनी रेटिंग के साथ 12वीं फेल ने 2023 के कुछ बड़े-बड़े हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर को पीछे छोड़ दिया है जिसमें शामिल हैं, स्पाइडर-मैन एक्रॉस दा स्पाइडर वर्स (8.6), क्रिस्टोफर नोलन की ओपेन हाइमर (8.4,) गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 (7.9), मार्टिन स्कोर्सेसे की कलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून( 7.8), जॉन विक चैप्टर 4( 7.7 )और ग्रेट गिरवी की हिट बार्बी (6.9), जिसमें मार्गोट रॉबी ने बेहद शानदार अभिनय किया था यह सभी बहु प्रचलित सुपरहिट शामिल हैं। एक अच्छी रेटिंग के साथ इस मूवी ने अपनी सफलता का परचम लहराया है । बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स का भी यह कहना है कि यह देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है इसीलिए विद्यार्थियों और युवाओं को इस मूवी को जरूर से देखना चाहिए।
इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी हुई ताजा अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ Soochnatime.com पर।