New Maruti Suzuki 4th Gen Swift; ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ ,मिडिल क्लास वाले बजट के साथ!

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में, आज हम बात करेंगे स्विफ्ट के के न्यू लांच होने वाले फोर्थ जनरेशन का डिजाइन के बारे में इसके जबरदस्त फीचर और शानदार इंटीरियर के बारे में डिटेल से बात करने वाले हैं,तो चलिए शुरू करते है:

Maruti Suzuki Fourth Generation of Swift

फोर्थ जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट में ब्रांड का नया Z-सीरीज 3-सिलेंडर 1.2 लीटर मजबूत हाइब्रिड एनए पेट्रोल पावरट्रेन कॉम्बो होने की उम्मीद किया जा रहा है, जिसका करीब 40 किमी/लीटर तक फ्यूल एफिशिएंसी हो सकती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ये लॉन्चिंग सीरीज चौथी जनरेशन में है, जो हाल ही में जापान मोबिलिटी शो में एक्स्प्लोर किया गया। जिसमे एक विकसित डिज़ाइन है, जो कि अब भी सर्वोत्कृष्ट रूप से पुराने स्विफ्ट जैसा ही है। अनुपात, स्पोर्टी अपील, और युवा डिजाइन सब कुछ वैसा ही है। ये कार हाल ही में 2023 जापान मोटर शो में पहली बार दिखाई गयी, और पहली बार भारत में टेस्टिंग के लिए भी दिख गई। इस प्रकार से कार प्रेमियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है क्योंकि यह शानदार डिजाइन वाली कार अब उन्हें जल्दी इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकती है।

Maruti Suzuki Swift 4th Gen कब लांच होगी भारत में?

Maruti Swift को भारत में अप्रैल 2024 में आने की उम्मीद है, और इसकी कीमत Rs 6 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती अभी कम जानकारी के कारन कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसमें सभी ओर वृद्धिशील डिज़ाइन परिवर्तन हैं जो एक अपडेटेड कैबिन और नए सुविधाओं के साथ आते हैं। शानदार डिजाइन और इंटीरियर में कंफर्टेबल का भी काफी अच्छे से ध्यान रखा गया है। स्विफ्ट का यह मॉडल अपने प्राइस से बड़े-बड़े कर मॉडल को टक्कर देने के लिए सक्षम है।

Specifications of Fourth Generation of Swift

2024 Suzuki Swift और भारत-स्पष्ट Maruti Swift में छोटी लंबाई और चौड़ाई की तुलना में अंतर है, जो दोनों को अलग रूप से शैली शीलता प्रदान करता है। आयाम के साथ-साथ, इन दोनों कारों के पॉवरट्रेन में भी विभिन्नता है, जैसे कि 2024 Suzuki Swift का हाइब्रिड इंजन और Maruti Swift का नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन। इसके अलावा, इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के मामले में भी यह दोनों कारें विभिन्नता प्रदर्शित करती हैं, जो विभिन्न उपभोक्ता पसंदों को संतुष्ट करने के लिए विकल्पों को प्रदान करती हैं। मेरी बात की जाए इसके डिजाइन की तो वैसे तो यह शिफ्ट के बाकी मॉडल की तरह ही है लेकिन इसकी आउटलुक और इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके फ्रंट डेस्क में शानदार डिजाइन देखने को मिलेगा। जो कि इसके इंटीरियर लुक को बेहद ही खूबसूरत पेश करेगा।

2024 Suzuki Swift: Maruti Suzuki Fourth Generation of Swift

2024 Suzuki Swift, Japan Mobility Show में पेश की गई है। जो की करीब 40 km/l की माइलेज दे सकती है। यह Swift अपनी 4rth जनरेशन में है, जो कि Japan Motor Show में अनवील हुई, और अब भारत में टेस्टिंग में है। इसमें एक विकासशील डिज़ाइन है, लेकिन यह फिर भी वही Swift की पहचान है जो एक स्पोर्टी एपील और यूथफुल डिज़ाइन के साथ जुड़ी हुई है। इसमें नए LED हेडलाइट्स और 9-इंच इनफोटेनमेंट स्क्रीन जैसी नई सुविधाएं शामिल हैं। लॉन्च 2024 में हो सकता है, और अपेक्षित कीमत लगभग Rs 6 लाख से शुरू हो सकती है।

Price of Swift 4th gen in india

यदि बात की जाए इसके प्राइस की तो अभी इंडिया में Maruti Swift की वर्तमान में Rs 5.99 लाख से लेकर Rs 9.03 लाख तक की कीमत है,और भी इसकी टक्कर की गड्डियां जैसे की Hyundai Grand i10 Nios की कीमत Rs 5.84 लाख से लेकर Rs 8.51 लाख तक है। अभी इसके नई मॉडल की प्राइस की तो भी पुष्टि नहीं है लेकिन अप्रैल माह से पहले पहले इसकी सब डिटेल इंडिया मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएगी।

इसी तरह की और अपडेटेड जानकारी पानी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।

Leave a Comment