Rolls Royce Electric car price in India; जानिए क्या हैं बाकी कारो से हट के फीचर्स!

Rolls-Royce electric car price in India

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में जैसा कि आप सभी जानते हैं जब भी महंगी और लग्जरी गाड़ियों की बात आती है तो Rolls Royce कंपनी का नाम सुनहरे अक्षरों में सबसे पहले आता है ।ज्यादा से ज्यादा कार प्रेमियों की पहली पसंद रोल्स-रॉयस को माना जाता है। आपको बता दें कि रोल्स-रॉयस कंपनी ने इंडिया में अपनी नई सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कर Rolls Royce spectre को धमाकेदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस कंपनी की गाड़ियों को बाहर से मंगवाया जाता था लेकिन अब इसे इंडिया में भी लॉन्च कर दिया गया है। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किया जानते हैं इसके जबरदस्त फीचर्स और प्राइस के बारे में,

Rolls-Royce spectre  price:-

रोल्स-रॉयस की कार को  खरीदने का सपना हर किसी का होता है। यदि बात करें इसकी कीमत की तो रोल्स-रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कर की कीमत 7 करोड रुपए से भी ज्यादा है और यह कर अब तक का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक कर है डिजाइन के मामले में भी यह कर बेहद शानदार है। यदि बात करें भारत में इसकी कीमत की तो रोल्स-रॉयस स्पेक्टर की कीमत एक्स शोरूम 7.5 करोड रुपए से शुरू होता है। रोल्स-रॉयस ने भारत में अपने इस कर को धांसू फीचर्स के साथ इसी साल लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है रोल्स-रॉयस स्पेक्टर के टीचर्स के बारे में विस्तार से,

 Car name.         Rolls-Royce spectre

Rolls-Royce price in India.      7.5 cr

Engine                  dual electric motor

Category               luxury EV

Battery capacity       120 kwh

Performance      571 bhp & 900 nm torque

Range                  530 km range

Rolls Royce Electric spectre design & Interior

रोल्स-रॉयस इलेक्ट्रिक स्पेक्टर एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। रोल्स-रॉयस की अन्य लग्जरी कार की तरह इस कार का डिजाइन भी बेहद अट्रैक्टिव और जबरदस्त है। इस कार में आपको रोल्स-रॉयस के क्लासिक डिजाइन के साथ नया डिजाइन का भी बेहतरीन लुक देखने को मिलेगा। जैसा कि आप जानते हैं कि रोल्स-रॉयस कंपनी की कारें सभी कार प्रेमियों की पहली पसंद होती है क्योंकि उसका जबरदस्त डिजाइन और कंफर्ट लाजवाब होता है। इसके साथ ही आपको कई सारे यूनीक फीचर्स देखने को मिलते हैं जो अन्य कारों के मुकाबले काफी अलग होते हैं। थी कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कर के एक्सटीरियर और इंटीरियर के लुक को भी काफी जबरदस्त बनाया है।

इस कर के सामने की तरफ आपको पेंशन फ्रंट ग्रील देखने को मिलता है जो रोल्स-रॉयस की से भी कर में होता है इसी के साथ इस कर में आपको बहुत ही पतले डीआरएल भी देखने को मिलता है। स्पेक्टर एक टू डोर car है इस कर में हमें 23″ का व्हील्स देखने को मिल जाता है यह कर आकर में भी काफी बड़ा है इस कर का लेंथ 5,475 mm है और वही इस कर का विथ 2,017 mm का है।

इस कर के एक्सटीरियर की तरह इंटीरियर भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। इस कर के इंटीरियर की बात करें तो हमें इस कर पर रोल्स-रॉयस के अन्य कर के क्लासिक डिजाइन के साथ थोड़ा बहुत आधुनिक डिजाइन का टच भी देखने को मिल जाता है जो कि इसको बेहद खूबसूरत बनाता है। साथ ही इसके अंदर फीचर्स की बात करें तो इस कर पर मसाज सीट्स, 360 डिग्री कैमरा ,एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, एडजेस्टेबल हेड रेस्ट का फीचर्स भी देखने को मिलता है।

Rolls Royce spectre Performance

रोल्स-रॉयस इलेक्ट्रिक स्पेक्टर पर हमें बेहद ही जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कर में हमें दो पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलते हैं जो की 585 एचपी की पावर और साथ ही 800 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है और रोल्स-रॉयस की इलेक्ट्रिक कर को  0 से लेकर 100 किलोमीटर /hour तक जाने में केवल 4.5 सेकंड का समय लगता है। साथ ही बात करें इसके कंट्रोल की तो कंपनी ने सेफ्टी का काफी ध्यान रखा है और इसमें जबरदस्त ब्रेक ऐड किए हैं जो की पैसेंजर को काफी कंफर्ट प्रदान करता है।

इसी प्रकार की अपडेटेड जानकारी जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।

Leave a Comment