Google pixel 9 pro की धमाकेदार एंट्री,12GB रैम और 108 MP के जबर्दस्त कैमरा के साथ ,जानिए कब होगा लॉन्च!

Google pixel 9 pro;

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल में, हम बात करेंगे गूगल कंपनी के एक शानदार स्मार्टफोन के बारे में जिसका नाम है Google pixel 9 pro.जैसे कि आप सभी जानते हैं गूगल के फोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं जिसके चलते इसी साल के शुरुआती महीने में कंपनी एक प्रीमियम स्मार्टफोन लेकर आ रहा है । बताया जा रहा है कि इसमें 108 MP  कैमरा और 5500 mah का बड़ा बैटरी दिया जाएगा ।तो चलिए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से,

Google pixel 9 pro Specifications

जैसा कि हम सभी जानते हैं गूगल का नाम पूरे विश्व भर में बेहद प्रचलित हैं, गूगल का नाम ही अपने आप में ही एक ब्रांड है जिसके चलते इस कंपनी के फोंस को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। यदि बात करें गूगल पिक्सल 9 प्रो की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो Android v14 पर बेस्ड इस फोन में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन के चिपसेट के साथ 3.2 GHz octa core का प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन तीन से चार कलर ऑप्शन में आएगा ।जिसमें ऑब्सिडियन ,स्नो और ब्लैक कलर शामिल होंगे इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर 5500 mah  बैटरी 108 MP  कैमरा और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Category Specification
General
Operating System Android v14
Fingerprint Sensor Yes, On Screen
Display
Size 6.65 inches
Type Super AMOLED Screen
Resolution 1080 x 2400 pixels
Pixel Density 396 ppi
Brightness 1600 Nits
Refresh Rate 120Hz
Touch Sampling Rate 480Hz

Specification

 

Google pixel 9 pro Display

Google pixel 9 pro मैं 6.65 इंच का बड़ा सुपर अमोलेड पैनल दिया जाएगा जिसमें 1080 * 2400 px रेजोल्यूशन और 396ppi  का पिक्सल डेंसिटी मिलता है ।यह फोन पंच होल डिस्पले के साथ आएगा इसमें अधिकतम 1600 nits का पिक ब्राइटनेस और 120 hz  का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा साथ ही इसमें  HDR10 + का  स्पोर्ट भी मिलेगा। तो कुल मिलाकर यदि बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले को बेहद ही स्मूथ रखा गया है जिससे यूजर का गेमिंग एक्सपीरियंस भी शानदार रहने वाला है।

Google pixel 9 pro camera

Google pixel 9 pro के रियर कैमरा में 108 MP +50 Mp + 16 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग ,एचडीआर, डिजिटल जूम ,स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे ।बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 24 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जिससे 1080p @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे साफ तौर पर यह पता चलता है की कंपनी ने इस बार अपने फोन को दूसरी कंपनी के मुकाबले अलग फीचर्स देने का भरपूर प्रयास किया है।

Google pixel 9 pro battery & charger

गूगल कंपनी के इस फोन में 5500  mah का बड़ा लिथियम पॉलीमर का बैटरी देखने को मिलेगा जो कि नॉन रिमूवेबल होगा ।इसके साथ एक USB Type -C मॉडल 80 W का फास्ट चार्ज दिया जाएगा। साथ ही इसमें रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल जाएगा जो कि इसके फीचर्स को और भी एडवांस बनाता है।

Google pixel 9 pro Ram & Storage

कंपनी ने अपने इस नए लांच होने वाली फोन की प्रोसेसिंग को जबरदस्त बनाने के लिए और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज प्रोवाइड किया है। इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन फोन की इंटरनल स्टोरेज ही इसकी परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए काफी है।

Google pixel 9 pro launch date & Price

यदि बात करें गूगल पिक्सल 9 प्रो की लॉन्च डेट के बारे में तो कंपनी द्वारा अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है ।लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट 91Mobiles  द्वारा बताया जा रहा है कि यह फोन भारत में 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होगा और इसकी शुरुआती कीमत ₹67,990 से शुरू हो जाएगी। तो फिलहाल तो इस रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को इस फोन के मार्केट में आने का अभी कुछ इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन ऐसा लग रहा है इस फोन की मार्केट में आते ही यह फोन यूजर्स को काफी आकर्षित करने वाला है।

इसी तरह की और अपडेटेड जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।

Leave a Comment