New Bajaj Pulsar N160:-
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल में ,आज हम बात करने जा रहे हैं देश की एक दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो कंपनी के नए सेगमेंट 2024 के बारे में। कंपनी अपना दो पहिया वाहन में नई लुक के साथ Bajaj Pulsar N160 मॉडल को लॉन्च करने वाली है। यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सुविधा से पूरी तरह से परिपूर्ण होगी इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प होंगे साथ ही कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे डाटा को पहुंचाने का भी फीचर्स इसमें ऐड किए गए हैं। तो चलिए जानते हैं न्यू बजाज पल्सर N160 के नए लुक और ऐड किए गए फीचर्स के बारे में विस्तार से,
New Bajaj Pulsar N160 Design
यदि बात करे इस बाइक के लुक और डिजाइन की तो नई बजाज पल्सर N160 पुराने मॉडल के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जबकि डिजाइन भी उसी को बरकरार रखा जाएगा। मोटरसाइकिल को टैंक श्राउड्स, स्प्लिट सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और दोनों तरफ डीआरएल के साथ सिंगल प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एक शार्प डिजाइन लैंग्वेज मिलती रहेगी। ग्राफिक्स को भी बरकरार रखा जाएगा, हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि बजाज नई बजाज पल्सर N160 को एक नया लुक देने के लिए नई पेंट स्कीम पेश करेगा। साथ ही इस बाइक के फीचर्स में ब्लूटूथ का ऑप्शन भी ऐड किया है।
Engine Specification
जैसा कि आप से भी जानते हैं की पल्सर में जबरदस्त पावर के लिए इसमें स्ट्रांग इंजन बिल्ड किया जाता है जो साथ ही इसकी अच्छी माइलेज में भी सहयोग करता है।आगामी बजाज पल्सर N160 में भी वही 164.82cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर बरकरार रहेगी जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 15.6bhp और 14.6Nm का टॉर्क पैदा करती है। हालाँकि, इंजन को E20 ईंधन पर चलाने के लिए बदल दिया जाएगा, जिसका अर्थ है कि यह 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के साथ पेट्रोल पर चल सकता है।
सामने आई झलक
New Bajaj Pulsar का यह नया मॉडल में शक्तिशाली 160 सीसी इंजन के साथ नेकेड स्ट्रीट फाइटर है। कुछ समय पहले ही एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें आगामी बजाज पल्सर एन 160 के बारे में कुछ प्रमुख विवरण सामने आए हैं। इस बाइक को बदलावों के साथ पेश करने का मकसद युवा वर्ग के बीच इसकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी करना है। और ऐसा लग भी रहा है कि युवाओं को इसमें ऐड किए गए कुछ नए फीचर्स बेहद पसंद आने वाले हैं।
Hardware and Equipment
जैसा कि आप सभी जानते हैं की बजाज कंपनी अपनी दो पहिया वाहन में जबरदस्त डिजाइन के साथ उसकी बिल्ड क्वालिटी और उसके पार्ट्स का भी विशेष ध्यान रखती है।नई पल्सर N160 में आगे और पीछे 17-इंच के पहिये, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक, LED लाइटिंग, ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और बहुत कुछ होगा। हालाँकि, सबसे बड़ा बदलाव कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ फोन कनेक्टिविटी के साथ एक नया पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का जुड़ना होगा।
Bajaj Pulsar Launch date and price in india
सभी बाइक प्रेमियों को बजाज के हर नई लांच होने वाले अपकमिंग बाइक मॉडल का बेसब्री से इंतजार रहता है। यदि बात की जाए New Bajaj Pulsar N160 की लॉन्च डेट के बारे में तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार इसी साल के मध्य में इस बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ यदि बात करें इंडिया में इसके प्राइस की तो यह पिछले मॉडल से थोड़े प्रीमियम कीमत पर लॉन्च हो सकती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है ।लॉन्च के बाद नहीं पल्सर न160 का मुकाबला TVS अपाचे ,Yamaha FZS और हीरो एक्सट्रीम 160R सहित अन्य मॉडल से होगा।
इसी तरह की ताजा अपडेटेड जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।