Dunki movie Box Office Collection day 15, जानिए रिलीज से अब तक कितने कमाए।

Dunki Movie Director

वेलकम दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही मूवी डंकी के बारे में। डंकी मूवी को डायरेक्ट किया है बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी जी ने। इन्होंने पहले भी बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी है। चूंकि राजकुमार हिरानी जी एक बेहतरीन दर्जे के डायरेक्टर हैं, इसीलिए उनकी फिल्मों में हमें तरह-तरह के प्रयोग देखने को मिलते हैं। इसी कारण से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहती हैं। क्योंकि राजकुमार हिरानी जी प्रयोग वाली फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं इसी वजह से डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को काफी प्रभावित करती दिख रही है।

 

Release से पहले एडवांस बुकिंग-

डंकी मूवी के रिलीज होने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी। जिससे यह साफ पता चलता है कि फिल्म मेकर्स को इस बेहतरीन मूवी से पहले से ही काफी आशाएं थी, जिसके चलते एडवांस बुकिंग में फिल्म डंकी ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म के काफी सारे टिकट बिक चुके थे लोगों ने भर भर के इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की। शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग ने इस मूवी को अच्छे स्तर तक पहुंचने में बहुत बेहतरीन योगदान दिया।

Dunki Box Office Collection ;

डंकी मूवी शाहरुख खान की बहुत समय के बाद आने वाली फिल्म है लोग इस फिल्म की काफी लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे यह पिछले गत वर्ष की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म रही है बेशक यह शाहरुख खान की इस वर्ष की तीसरी फ़िल्म थी परंतु उनका क्रेज उनके  चाहने वालों में साफ दिखाई दे रहा है। उनकी पिछली 2 फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही दोनों फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई कर सफलता के झंडे गाड़े हैं।

अब Shahrukh Khan को अपनी  तीसरी फिल्म से भी वैसे ही उम्मीदें हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. शाहरुख के साथ ही हमें इस फिल्म में फीमेल लीड रोल में तापसी पन्नू दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ हमें बोमन ईरानी और विकी कौशल जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे. दोस्तों अब जानते हैं डंकी मूवी की रिलीज से अब तक की कमाई  :-

Dunki Box Office Collection Day 1
एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पहले दिन तक़रीबन ₹ 29.2 Cr के आस पास कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 2 एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने दूसरे दिन 20.12 करोड़ की आसपास की कमाई की

Dunki Box Office Collection Day 3
तीसरे दिन फिल्म ने रिपोर्ट्स के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर ₹ 25.5 Cr कमाए है.

Dunki Box Office Collection Day 4
एक रिपोर्ट के अनुसार चौथे दिन फिल्म ने ₹ 31.50 Cr कमाए है.

Dunki Box Office Collection Day 5
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन ₹ 22.50 Cr रूपये कमाए है.

Dunki Box Office Collection Day 6
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 6वे दिन पर ₹ 10.25 Cr की कमाई है.

Dunki Box Office Collection Day 7
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 7वे दिन ₹ 9.75 Cr की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 8
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 8वे दिन ₹ 9.00 Cr की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 9
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 9वे दिन ₹ 7.25 Cr  की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 10
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 10वे दिन ₹ 9 Cr  की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 11
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 11वे दिन ₹ 12.00 Cr की कमाई की है।

Dunki movie Box Office Collection Day 12

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 12वे दिन ₹ 9.25 Cr की कमाई की है।

Dunki movie Box Office Collection Day 13

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 13वे दिन ₹ 3.85 Cr की कमाई की है।

Dunki movie Box Office Collection Day 14

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 14वे दिन ₹ 3.30 Cr की कमाई की है।

Dunki Box Office Collection Day 15

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 15वे दिन ₹ 2.65 Cr की कमाई की है.

रिलीज से अब तक टोटल कलेक्शन

इन सभी रिपोर्ट के आधार पर यदि जोड़ किया जाए तो डंकी मूवी की रिलीज से अभी तक की टोटल कलेक्शन ₹206.53 cr हो चुकी है।

इसी तरह की अपडेटेड जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ soochna time.com पर।

 

 

 

 

 

Leave a Comment