GOAT new Poster Release; KGF ,पुष्पा और सालार को पीछे छोड़ सकती है तीन सुपरस्टार की ये फिल्म!

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में जैसा कि आप सभी जानते हैं की हाल ही में सालार फिल्म ने काफी कमाई की है इससे पहले KGF और अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने भी धमाकेदार कमाई की थी और काफी सुपरहिट रही थी। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अपकमिंग ऐसी मूवी के बारे में जो इन तीनों सुपरहिट मूवी को टक्कर दे सकती है और कमाई के मामले में पीछे छोड़ सकती है तो चलिए शुरू करते हैं जानते हैं इस अपकमिंग न्यू मूवी के बारे में विस्तार से,

GOAT New Poster: GOAT एक अपकमिंग मूवी है जिसमें साउथ के तीन सुपरस्टार ने अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है आपको बता दें की GOAT  की पहली झलक रिलीज कर दी गई है। द ग्रेटेस्ट का ऑल टाइम के इस पोस्ट में थलापति विजय का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है रिलीज हुए इस पोस्ट में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विजय एक कमांडो की ड्रेस में गन लेकर बीच में खड़े हैं। और उनके साथ या कहे कि आसपास उनका पूरा स्क्वाड दिखाई दे रहा है।

अभिनेता विजय ने ‘लियो’ के बाद निर्देशक वेंकट प्रभु के साथ अपनी आने वाली  फिल्म साइन की है। ‘GOAT’ उर्फ ​​’ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ शीर्षक वाली इस फिल्म की टैगलाइन ‘ए वेंकट प्रभु हीरो’ है। फिल्म के निर्माता पिछले दो दिनों से फिल्म के बारे में प्रचार बढ़ा रहे हैं, और वे आखिरकार सोमवार को एक नए अपडेट के साथ यहां हैं। तमिल त्योहार पोंगल के अवसर पर, निर्माताओं ने फिल्म के चार मुख्य कलाकारों को साझा करते हुए एक नया पोस्टर लॉन्च किया। इसके बाद टी-सीरीज की तरफ से भी सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्ट शेयर किया गया डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी को पोंगल विश किया और कहा किया आज GOAT स्क्वाड से मुलाकात करवाते हैं।

GOAT में विजय का शानदार लुक

पोंगल के मौके पर फिल्म मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए द ग्रेटेस्ट का ऑल टाइम के इस पोस्ट में थलापति विजय का शानदार लुक देखा जा सकता है। इस पोस्ट में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है की तलापति विजय एक कमांडो की ड्रेस में बंदूक लेकर बीच में खड़े हैं और उनके साथ उनका पूरा स्क्वाड नजर आ रहा है। इस पोस्ट से या अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक जबरदस्त एक्शन मूवी होने वाली है। विजय के अलावा पोस्ट में मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा भी दिख रहे है और उनके हाथ में भी बंदूक को देखा जा सकता है। साथ ही इनके अलावा पोस्ट में एक्टर प्रशांत और अजमल भी नजर आ रहे हैं यह सभी एक बैटल ग्राउंड में खड़े हैं जिससे सभी एक्शन प्रेमियों को यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है।

GOAT का मुकाबला

जैसा कि आप सभी जानते हैं की हाल ही में सालार मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है। रिलीज से लेकर अब तक सालार ने एक अच्छी कमाई कर ली है और उसको भी सुपरहिट की कैटेगरी में रखा जा रहा है। इससे पहले भी साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई की है और फैंस के दिलों को जीता है जैसे की  KGF और अल्लू अर्जुन की पुष्पा मूवी ने। इन दोनों ही मूवी ने साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में धमाकेदार प्रदर्शन किया। अब बात करें तो थलापति की इस अपकमिंग मूवी द ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम की तो तलापति के फैन फॉलोइंग को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि यह मूवी ऊपर बताई गई तीनों सुपरहिट फिल्मों को टक्कर दे सकती है और कमाई के मामले में भी इसे आगे निकल सकती है। फिलहाल तो यह पोस्ट ही रिलीज हुआ है और फैंस ने कॉमेंट्स की बोशर कर दी है।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इसके ट्रेलर पर आने वाले समय में लोगों का क्या रिस्पांस रहेगा और कब तक यह मूवी रिलीज हो सकती है। इस मूवी से रिलेटेड जो भी ताजा जानकारी हमें मिलेगी हम आपको सबसे पहले पहुंचने की कोशिश करेंगे।

तो इसी तरह की ताजा अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हैं हमारे साथ soochnatime.com पर

Leave a Comment