Motorola G34 5G features
Motorola मोबाइल फोन कंपनी इस नए साल की शुरुवात में भारत में अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफ़ोन को लांच करने जा रही है। जिसका नाम Motorola G34 5G है, इस मोबाइल फ़ोन का लोग काफी बेसब्री से मार्केट में इंतजार कर रहे है।यह फ़ोन काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ था, हालाकि अब कम्पनी ने इस फ़ोन के लांच डेट का खुलासा कर दिया है।आज हम बात करेंगे Motorola G34 5G Release Date, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में तो बन रहे हमारे साथ आज के इस आर्टिकल में;
Moto G34 5G Display
Moto G34 5G 6.5 इंच के एक बड़े और अच्छे Color OLED स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 405ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है।यह मोबाइल फोन बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा।इसमें अधिकतम 1000 nits का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा।जिससे इस मोबाइल फोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस बेहद स्मूथ हो जाता है।
Motorola G34 5G Battery & Charger
Moto के इस 5 g फोन में 5000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा। जिससे मोबाइल को फुल चार्ज होने में कम से कम 75 मिनट का समय लगेगा।
Motorola G34 5G Camera
मोटो के इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफ़ोन में dual camera setup देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जायेगा।जिसमे ड्यूल कैप्चर, नाईट विज़न, पोर्ट्रेट, पनोरमा, गूगल लेंस, कंटीन्यूअस शूटिंग और HDR जैसे फीचर्स मिलेंगे।बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। जिससे 1080p पे विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। तो आई अब बात करते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल मे,
- Operating system. – Android v14
- Display – 6.5 inches
- Rear camera – 50 MP + 2 MP dual camera setup
- Front camera 16Mp
- Processor. 2.2 Ghz octa core processor
- Ram – 8 GB ram + 8 GB virtual ram
- Internal memory. – 128 GB
- Battery. 5000 mah
- Charger – 18 W
- Fingerprint sensor. – yes on side
Motorola G34 launch date
Moto G34 5g फ़ोन के लांच डेट के बारे में कम्पनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है की यह फ़ोन 9 जनवरी 2024 को भारत में फ्लिप्कार्ट पर लांच किया जायेगा।तो इसी जानकारी के आधार पर मोबाइल प्रेमियों को अब जल्द ही बजट फ्रेंडली शानदार फोन मिल सकता है।
Price of moto G34 5G
मोटो कम्पनी ने अभी तक तो Motorola G34 5G के कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की नामी वेबसाइट smartpix का दावा है की इस फ़ोन की कीमत ₹11,990 होगी।
- अगर आपको Motorola G34 5G launch Date और स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्सके बारे में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और ऐसी ही ताजा जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।