New TATA Altroz Racer Edition Spy:-
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए और बेहतरीन आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम कर प्रेमियों के लिए एक ताजा अपडेट लाए हैं।New Tata Altroz Racer Edition Spy : जैसा कि आप सभी जानते हैं टाटा मोटर्स आज के समय में भारतीय बाजार की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। कुछ समय पहले ही टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी एक न्यू जनरेशन टाटा पंच इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है, जो की बेहतरीन रेंज और फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा भी टाटा मोटर्स 2024 में अपनी कई बेहतरीन मॉडल को लॉन्च करने वाली है, जिसमे की एक नाम टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन का भी है,जो कि आपको काफी आकर्षित करने वाला है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन को भारतीय बाजार में पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में अनावरण किया गया था, और अब कंपनी ने इसका परीक्षण शुरू कर दिया है।
इसके अलावा भी कंपनी 2025 तक टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है, जो कि कई बेहतरीन अपडेट और फीचर्स के साथ लैस होने वाली है।
New Tata Altroz Racer Edition Features list
भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियों को बेहद ही पसंद किया जाता है क्योंकि उनको सेफ्टी के आधार पर डिजाइन किया जाता है साथ ही जबरदस्त सुविधाओं और फीचर्स का एडिशन भी हमें देखने को मिल जाता है।सुविधाओं में इसे बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कार कनेक्टिविटी तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, ऑटोमेटिक ORVM और इसी के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ यह लैस होने वाली है।
New TATA Altroz Racer Edition Safety Features
जैसा कि आप सभी जानते हैं टाटा कंपनी अपनी गाड़ियों में पैसेंजर की सेफ्टी का विशेष ध्यान रखती है इसीलिए हर बार कुछ ना कुछ नया सेफ्टी फीचर ऐड किया जाता है।सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे इस बार सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया जाने वाला है। टाटा अल्ट्रोज ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। यदि बात करें इसके ब्रिक्स की तो इसके ब्रिक्स कंट्रोल को काफी पावरफुल बनाया गया है। आईए जानते हैं इसके बाकी के फीचर्स के बारे में विस्तार से,
Tata Altroz Racer Edition | Highlight |
---|---|
Spy Images | Available |
Launch Unveiling | 2023 Auto Expo |
Expected Launch Date | 2024 (Not Confirmed) |
Engine Option | 1.2L Turbo Petrol |
Power Output | 120 bhp |
Torque | 170 Nm |
Transmission | Six-speed Manual |
Cosmetic Changes | Aggressive Body Kit, Updated Design |
Interior Updates | New Dashboard Layout, Central Console, Premium Features |
Comfort Features | Large Touchscreen Infotainment, Digital Instrument Cluster, Wireless Android Auto, Apple CarPlay, Wireless Charging, 360-Degree Camera, Electronic Sunroof, Air Purifier, Adjustable Driver Seat, Automatic ORVMs |
Safety Features | Six Airbags, Electronic Stability Control, Tyre Pressure Monitoring System, Hill Hold Assist, Hill Descent Control, ABS with EBD, ISOFIX Child Seat Anchors |
Expected Price Range | Premium over standard Altroz |
Launch Date in India | Expected in 2024 |
Rivals | Hyundai i20 N Line (After Launch) |
New Tata Altroz Racer Edition Engine
टाटा कर के इस नए डिजाइन में बोनट के नीचे से उम्मीद किया जा रहा है कि 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाएगा, जो की 120 बीएचपी और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आने वाला है।
नॉर्मल टाटा अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। यह सभी इंजन भारत सरकार की bs 6 फेस 2 के अनुसार संचालित है।
New Tata Altroz launch date and Price in India
यदि बात करे वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज की कीमत 7.52 लाख रुपए से 12.76 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। जबकि आगामी टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन की कीमत इस कीमत से प्रीमियम होने वाली है। इसके साथ ही वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज पर 3 से 7 सप्ताहों की प्रतीक्षा अवधि चल रही है। और पुख्ता जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी टाटा गाड़ियों के शोरूम में कांटेक्ट करके प्राप्त कर सकते हैं।
यदि बात करें इस गाड़ी की लॉन्च डेट के बारे में तो अभी टाटा कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यदि कुछ रिपोर्टर्स की माने तो यह गाड़ी इसी साल किसी भी महीने में लॉन्च हो सकती है।
इसी तरह की ताजा अपडेट जानकारी जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ soochnatime.com पर।