OPPO Find X7 Ultra! नया साल नया धमाका,12 GB Ram और दमदार कैमरा ,जानिए क्या होगी कीमत!

Oppo Find X7 Ultra ;

नए साल के इस आरंभ में ओप्पो कंपनी के न्यू लांच होने वाले OPPO Find X7 Ultra को लेकर खबरे आना शुरू हो गयी है, जिसमे इसके कैमरा, बैटरी और बाकी फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है, ऐसे में लोग Oppo Find X7 Ultra के स्पेसिफिकेशन जानने के लिए बेताब है, मिली लीक के मुताबिक इस फ़ोन के कई फीचर्स सामने आ गये है जो की काफी शानदार बताए गए हैं।इसमें 50MP क्वाड कैमरा सेटअप, 100W चार्जर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स है, इसके सारे फीचर्स के बारे में डिटेल सेजानने के लिए ल पूरा पढ़ें तो चलिए शुरू करते है।

OPPO कंपनी का यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन के चिपसेट के साथ आएगा, जो Android v14 पर बेस्ड होगा, अगर आप इस नए साल एक प्रीमियम फोन लेना चाहते है तो Oppo Find X7 Ultra Launch Date in India और स्पेक्स जरुर देखे, क्युकी न केवल इसमें दमदार चिपसेट दिया जायेगा साथ ही एक बड़ा बैटरी और पावरफुल चार्जर भी मिल जाएगा। यह एक 5G फ़ोन होगा, इसमें और भी कई सारे तगड़े फीचर्स दिए गये है जो निचे टेबल में है।कैमरा ट्यूनिंग एक बार फिर स्वीडिश कंपनी हैसलब्लैड के साथ साझेदारी में की गई। फाइंड एक्स7 अल्ट्रा का क्वाड-कैम सेटअप तथाकथित हाइपरटोन इंजन लाता है जो गुणवत्ता से समझौता किए बिना आपकी तस्वीरों के प्राकृतिक लुक को बनाए रखने का वादा करता है।

Oppo Find X7 Ultra Display

Oppo के इस दमदार और शानदार फोन  में 6.82 इंच का बड़ा AMOLED पैनल मिल जायेगा, जिसमे 1440 x 3168px रेजोल्यूशन और 510ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 4500 निट्स का अधिकतम पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, जिससे गेमिंग परफॉरमेंस काफी स्मूथ हो जाता। कंपनी ने इस बार इसके डिस्प्ले सेगमेंट को काफी शानदार बनाया है।

 Battery & Charger

Oppo Find X7 Ultra में 5000 mAH के बड़े बैटरी के साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, साथ ही यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा जो की 50W का होगा, और 10W का रिवर्स चार्जिंग का भी आप्शन मिल जायेगा।जो की oppo यूजर्स को लॉन्ग टाइम फोन चलाने  का बेनिफिट देगा।

 Ram & Storage

बात की जाये इस फ़ोन के रैम की तो फ़ोन को फ़ास्ट और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB के रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इस फ़ोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

Camera setup of OPPO Find X7 Ultra

Oppo के इस फ़ोन में 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP के रियर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमे पनोरमा, पोट्रेट, नाईट मोड, स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलेंगे, इसके फ्रंट में 32MP का सिंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Oppo Find X7 Ultra लॉन्च डेट

वाकई में यह फ़ोन काफी कमाल के फीचर्स के साथ आ रहा है, इसलिए इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा, Oppo Find X7 Ultra Launch Date in India के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartpix का दावा है, की यह फ़ोन 12 जनवरी को भारत में लांच किया जायेगा।

Oppo Find X7 Ultra Price in India

न्यूज़ प्लेटफार्म द्वारा बताया जा रहा है की यह फ़ोन एक ही स्टोरेज विकल्प के साथ लांच होगा, जिसकी कीमत ₹69,990 से शुरू हो जाएगी। इसके फीचर्स के अगर बात की जाए तो काफी शानदार है। बात की जाए स्टोरेज की तो वह भी अप के बाकी मोबाइल फोंस की कंपैरिजन काफी बेहतर है। अभी तक यह प्राइस कुछ दी गई रिपोर्ट्स के अनुसार बताई गई है इसके अलावा आप अप की ऑफिशल वेबसाइट पर भी 12 जनवरी के बाद इसके असली प्राइस को जान पाएंगे।

इसी प्रकार की ताजा अपडेट्स पानी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।

Leave a Comment