Site icon SOOCHNA TIME

Paris Olympic 2024 में लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास,कई साल से अटूट रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Paris Olympic 2024:-

 जैसा की आप सभी जानते होंगे इस बार के ओलंपिक का आयोजन पेरिस में किया गया है। जिसमें विश्व भर के अलग-अलग देशों से खिलाड़ी अपने-अपने देश का गौरव ऊंचा करने मैं प्रयासरत हैं। इसी ओलंपिक के अंतर्गत भारत के खिलाड़ी भी अलग-अलग क्षेत्र में भारत का परचम फहरा रहे हैं। उन्हें खिलाड़ियों के बीच में से आज हम बात करेंगे बैडमिंटन के खिलाड़ी लक्ष्य सेन के बारे में

Lakshya Sen: लक्ष्य सेन बैडमिंटन के एक शानदार खिलाड़ी है जिसका  प्रमाण उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में दिया है। इस ओलंपिक मे उन्होंने शानदार प्रदर्शन के चलते क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है । लक्ष्य सम बैडमिंटन सिंगल्स में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के ही एचएस प्रणय को हराया है। लक्ष्य ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया है।

Lakshya Sen In Quaterfinal:

पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन में भारत के लक्ष्य सेन बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अपना पहला ओलंपिक ही खेल रहे हैं और उसमें ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्री-क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ने भारत के ही एचएस प्रणय को शानदार अंदाज में हराया है। उन्होंने प्रणय के खिलाफ 21-12 और 21-6 से जीत दर्ज की है। लक्ष्य ओलंपिक के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले साल 2012 में पी कश्यप क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। अब लक्ष्य ने 12 साल बाद बड़ा कारनामा कर दिया है। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना 12वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चेन चाउ टीएन से होगा।

लक्ष्य सेन ने पहले सेट में ही दिखाए अपने तेवर

लक्ष्य सेन पहले सेट में बहुत ही आक्रामक अंदाज में खेले और शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने ही देश के एचएस प्रणय को कोई मौका नहीं दिया और शुरुआत से ही लीड बनानी शुरू कर दी। प्रणय अपनी लय में नजर नहीं आए। लक्ष्य सेन ने उन्हें प्वाइंट्स लेने का कोई चांस नहीं दिया। प्रणय उनके सामने टिक नहीं पाए। एकतरफा अंदाज में लक्ष्य सेन ने पहला सेट 21-12 जीता है और मैच में 1-0 की बढ़त बना ली।

दूसरे सेट में भी पहले सेट की कहानी दोहराई गई। लक्ष्य सेन ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया। उनके खेल को देखकर प्रणय को कुछ भी समझ नहीं आया था। वह दूसरे सेट में 6 से ज्यादा प्वाइंट नहीं ले पाए। दूसरे सेट में सेन ने प्रणय को गलतियां करने पर मजबूर किया। लक्ष्य ने दूसरा सेट बिल्कुल शानदार अंदाज में 21-6 से जीत हासिल की।

हमवतन प्रणय को हराकर पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

प्रणय वैसे भी हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ शारीरिक स्थिति में नहीं थे। ऐसे में वह खेल के चलते सेन को ज्‍यादा परेशान नहीं कर पाए। लक्ष्‍य सेन ने जबर्दस्त तरीके से पहला गेम 21 मिनट में ही जीत लिया। इसके बाद दूसरा गेम जीतने के लिए वह काफी जल्‍दीबाजी में दिखे। उन्‍होंने 18 मिनट में ही प्रणय को मात दे दी। इससे पहले सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। मौजूदा विश्व नंबर 3 मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। आज रात 10 बजे पीवी सिंधु महिला एकल राउंड 16 में चीन की हे बिंज जिओ के खिलाफ एक्शन में होंगी।

कई साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

लक्ष्य सन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन के खेल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।लक्ष्य ओलंपिक के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय  बन गए हैं।उनसे पहले ये कारनामा साल 2012 में पी कश्यप ने किया था। अब लक्ष्य ने 12 साल बाद ये बड़ा कारनामा कर दिया है। क्वार्टर फाइनल में अब उनका मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चेन चाउ टीएन से होगा।

Exit mobile version