Site icon SOOCHNA TIME

POCO X6 की धमाकेदार एंट्री,64 MP प्राइमरी कैमरा ,12 GB Ram और 5000mah बैटरी के साथ

नए साल की शुरुआत के साथ ही पोको ने मार्केट में अपनी एक नई सीरीज के साथ धमाकेदार एंट्री की है। Poco वर्ष की शुरुआत में ही लोगों को अपने बजट के अनुसार किफायती प्रोडक्ट देने की घोषणा करने जा रहा है। जिसके लिए पोको ने POCO x6 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। पोको ने बजट और किफायती फोन के बाजार में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि काफी लंबे समय से इस डिवाइस की फीचर्स को लेकर जानकारी ऑनलाइन माध्यम से सामने आ रही है। तो दोस्तों आज हम विस्तार से जानेंगे पोको x6 के बारे में डिटेल से;

भारत में इस दिन लांच होगी POCO X6 की यह सीरीज

काफी समय से पोको x6 सीरीज को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई हैं जिसमें इस कंपनी के इस नए डिवाइस के जल्द आने की आशंका दर्शाई जाती रही थी। परंतु नए साल के आरंभ में अब कंपनी ने फोन के लांच होने की खबर की पुष्टि करते हुए इसके लांच होने की तारीख की घोषणा भी कर दी है।

कंपनी ने कई ई-कॉमर्स साइट पर जैसी की फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट पेश की है, जिसमें यह बताया जा रहा है की कंपनी अब नए फोन सीरीज POCO x6 को 11 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। कुछ रिपोर्ट के आधार पर यह साफ तौर पर बताया जा रहा है कि कंपनी अब फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं की लॉन्च से पहले ही इस फोन के बहुत से फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए थे।तो आज हम ऐसे ही कुछ फीचर्स की बात करने वाले हैं।

POCO X6 सीरीज के खास फीचर्स

1) मीडिया रिपोर्ट के आधार पर यह बताया जा रहा है कि इस फोन में दो स्मार्टफोन का मिश्रण है अर्थात दो स्मार्टफोन की फीचर्स को ऐड किया गया है जिसमें पोको x6 और पोको x6 प्रो को शामिल किया गया है।

2) हालांकि इस नए फोन के फीचर्स में काफी अंतर होगा जहां poco x6 5G में आपको 200 MP प्रायमरी सेंसर के बजाय 64MP प्राइमरी सेंसर मिलेगा।

3) इतना ही नहीं इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि यह दोनों डिवाइस Redmi note13 प्रो 5G और रेडमी K70e के अपग्रेडेड वर्जन होंगे।

4) वही पोको x6 प्रो में Redmi k70 90e 90 W  रैपिड चार्जिंग के बजाय 67 W फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी।

Specification of POCO X6 series

 

Exit mobile version