Poco X6 Neo launch date in india :
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे बेहतरीन आर्टिकल में आज हम बात करेंगे पोको स्मार्टफोन कंपनी की न्यू लांच होने वाले जबरदस्त स्मार्टफोन के बारे में। इस आर्टिकल के अंदर आपको इस स्मार्टफोन से रिलेटेड काफी जानकारी मिलेगी साथ ही इसकी क्या कीमत रहने वाली है वह भी आप जान पाएंगे तो बिना देरी किए चलिए जानते हैं Poco X6 Neo के बारे में डिटेल से।
पोको एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है हाल ही में पोको ने अपने स सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है ।फिलहाल कंपनी अपने स सीरीज के अंदर गेट एक और तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Poco X6 Neo है। इसके स्पेस लीक हो गए हैं जिसके मुताबिक बताया जा रहा है कि यह फोन 20GB रैम और 5000 mah की बैटरी के साथ आएगा।
Poco X6 Neo Specification
पोको पहले भी अपनी एक स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर चुका है जिससे स्मार्टफोन प्रेमियों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। यदि अब बात करें न्यू लांच होने वाले Poco X6 Neo की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें एंड्रॉयड V14 तथा मीडियाटेक डाइमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें ब्लैक ब्लू और गोल्ड कलर शामिल है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ,108 MP प्रायमरी कैमरा ,5000 mah बैट्री और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे।
Category | Specification |
General | |
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | Yes, On Side |
Display | |
Size | 6.67 inches |
Type | OLED Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 395 ppi |
Brightness | 1000 Nits |
Refresh Rate | 120Hz |
Touch Sampling Rate | 480Hz |
Camera | |
Rear Camera | 108 MP + 2 MP Dual Camera Setup |
Video Recording | 2K @ 60 fps |
Front Camera | 16 MP |
Poco X6 Neo Camera
यदि बात की जाए कैमरा की तो Poco X6 Neo के रियर में 108 MP +2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा ।इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पैनोरमा ,टाइम लेप्स ,स्लो मोशन ,फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे ।यदि बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें जबरदस्त 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जिससे 2k@60 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Poco X6 Neo Display
पोको के न्यू लांच होने वाले इस जबरदस्त स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा अमोल्ड पैनल दिया जाएगा, जिसमें 1080 * 2400 px रेजोल्यूशन और 395 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है यह फोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें अधिकतम 1000 nits का पिक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। जिससे गेमिंग यूजर्स के लिए भी इस डिस्प्ले का एक्सपीरियंस काफी स्मूथ रहेगा।
Poco X6 Neo Ram & Storage
Poco X6 Neo स्मार्टफोन की जबरदस्त प्रोसेसिंग और इसके data को सेव रखने के लिए इसमें 12gb रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा जिससे इसकी स्पीड काफी फास्ट होने वाली है । यदि बात करें इसके अंदर मेमोरी कार्ड स्लॉट की तो वह देखने को नहीं मिलेगा।
Poco X6 Battery and charger
पोको ने अपने स्मार्टफोन की जबरदस्त बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 5000 mah का बड़ा लिथियम पॉलीमर का बैटरी लगाया है जो कि नॉन रिमूवल होगा इसके साथ एक USB टाइप – सी मॉडल 66 W का फास्ट चार्ज दिया जाएगा जिससे फोन को चार्ज होने में मात्र 48 मिनट का समय लगेगा।
Poco X6 Launch Date and Price
यदि बात करें Poco X6 Neo के इंडिया में लांच होने के डेट के बारे में तो कंपनी द्वारा अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है परंतु यदि टेक्नोलॉजी जगत की कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट की माने तो उनका दावा है कि यह फोन भारत में 20 मार्च 2024 को लॉन्च होगा। दूसरी तरफ कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹ 23,990 से शुरू हो जाएगी।
इसी तरह की ताजा अपडेटेड जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।