WPL 2024 Final:- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस शानदार अपडेट में। जैसा कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को पता ही है कि आज 17 मार्च 2024 को WPL का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग 2024 का यह बहू प्रतीक्षित फाइनल रविवार के दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा जहां दिल्ली कैपिटल्स महिला और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु महिला आमने-सामने होगी। आज की लड़ाई इस सीरीज के प्रथम स्थान की है। दिल्ली ( DC – W) अपने पिछले दो मुकाबले में जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है वहीं दूसरी तरफ RCB महिला टीम सेमीफाइनल में मुंबई इंडियन महिला टीम को हराकर फाइनल में पहुंची है। दोनों ही अव्वल दर्जे की टीम है जिनका फाइनल मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स महिला की टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा ।इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से होगी। दिलचस्प बात आपको बता दें कि अभी अभी तक इन दोनों टीमों में से किसी भी टीम में WPL की ट्रॉफी नहीं जीती है ऐसे में सभी फैंस की नजर इस फाइनल पर रहने वाली है।
Match Details:
Match Delhi capitals women vs Royal challenges Bangalore women final WPL 2024
Vanue Arun Jaitley stadium New Delhi
Date & Time Sunday, March 17, 7:30 PM (IST)
Live broadcast. Sports18 and jiocinema
Pitch Report
यदि बात करें आज के मैदान की पिच रिपोर्ट की तो इस पिच पर खेले गए अब तक 10 मैचों में से 7 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 158.6 रहा है और टारगेट चेंज करते हुए अभी तक का उच्चतम लक्ष्य 191 है।इसी लिए पिच रिपोर्ट के आधार पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले वाली बाजी कर सकता है और बोर्ड पर रन बनाकर भी पक्षी टीम पर दबाव बना सकता है।
Head to Head Record
Matches Played 4
Delhi capitals women won 4
RCB women won 0
यदि इन दोनों टीमों के आंकड़ों की बात की जाए तो अभी तक इन दोनों टीमों के बीच चार मैच हुए हैं जिसमें से आरसीबी वूमेन ने एक भी मैच नहीं जीता है और हर एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स वूमेन का दबदबा देखने को मिला है। इसीलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि आरसीबी वूमेन आज के मैच में कुछ अलग रणनीति अपना सकती है।
फाइनल मैच में दोनों टीम के स्क्वाड
RCB women :- स्मृति मंधाना, मेघना, इंद्राणी राय, रिचा घोष, दिशा कास्ट ,शुभा सतीश ,सिमरन बहादुर, नदीम डि क्लार्क, सोफी डिवाइन ,शृंका पाटिल, एलिसपरी ,एकता विष्ट, केट क्रॉस ,सोफी मालिनी, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह, जॉर्जिया ,आशा सोभना।
DC women :- मैग लैनिंग , तानिया भाटिया, जेमिमा रॉड्रिक्स ,शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी मारीजन कैप,शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड , जेस जॉनसन ,मीनू मनी ,पूनम यादव ,अरुंधति रेड्डी, तितास साधु ,राधा यादव ,अश्विनी कुमारी ,अपर्ना।
किसका चलेगा बल्ला
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीमों की बैटिंग लाइन अप बेहद ही शानदार है। एक से एक बढ़कर ऑलराउंडर काफी जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। यदि बात करें बल्लेबाजी की तो मैं प्लानिंग इस सीजन की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिड़की हैं उनके नाम आठ पारियों में 38.5 की औसत और 125.2 की स्ट्राइक रेट से 308 रन है। वहीं दूसरी तरफ उनके साथ ओपन करती शेफाली वर्मा भी जबरदस्त फॉर्म में है। टीम में अपनी बोलिंग का भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाती हुई मोरिया का आप भी समय आने पर अच्छी बैटिंग करती हैं।
वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम में ओपनर तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन शुरुआती माचो में स्मृति मंधाना जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दी थी और उम्मीद ही जा रही है की फाइनल में भी उनके जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिलेगा। वहीं पिछले दो मैच की मैन ऑफ द मैच रही जबरदस्त ऑलराउंडर एलिसपेरी का बल्ला भी खूब चल रहा है। की जा रही है कि आज के मैच में भी उनका शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिलेगी।