Yodha Box Office Collection Day 1 : सिद्धार्थ मल्होत्रा की वापसी लेकिन हुई धीमी शुरुआत,जानिए पहले दिन कितने करोड़ बनाए!

Yodha box office collection day 1:

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे की लंबे इंतजार के बाद मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का नाम है योद्धा।आपको बता दें की यह सिद्धार्थ मल्होत्रा की काफी समय के बाद आने वाली मूवी है। करीब 2 साल पहले इससे पहले उनकी मूवी रिलीज हुई थी जिसका नाम थैंक्स गॉड था। जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी या यूं कहे कि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी ऐसे में सिद्धार्थ को अपनी इस रिलीज हुई मूवी योद्धा से काफी उम्मीदें हैं। उनकी यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है परंतु आपको बता दें कि इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धीमी हुई है।

Yodha box office Opening

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 15 मार्च को रिलीज हुई योद्धा मूवी के डायरेक्टर पुष्कर झा और सागर आंब्रे हैं। बहुत शानदार डायरेक्शन में बनी इस मूवी का फैंस बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म में उनके साथ दिशा पत्नी और राशि खन्ना जैसी अभिनेत्रियां भी लीड रोल में दिखाई देगी। योद्धा मूवी का निर्माण निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। इस मूवी के रिलीज से पहले यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि योद्धा रिलीज के पहले कमाई के मामले में गर्दा उड़ा देगी लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

सैक्लनिक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में या यू कहे की ओपनिंग डे पर सिद्धार्थ की इस फिल्म ने 4.25 करोड़ की अनुमानित कमाई कर ली है जो की एक्टर के स्टारडम के हिसाब से यह कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा रहा है । परंतु यदि तुलना की जाए इससे पहले रिलीज हुई शैतान मूवी से उसकी तुलना में यह ओपनिंग काफी कम है। इसके अलावा चलिए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की बड़ी ओपनिंग करने वाली दूसरी फिल्मों के बारे में जिनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की जबरदस्त ओपनिंग करने वाली फिल्में

एक विलेन                16.72 cr

ब्रदर्स                         15.20 cr

मरजावा                      7.03 cr

कपूर एंड सनस.            6.85 cr.

योद्धा’ मूवी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

आपको बता दें हाल ही में Sidharth Malhotra फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। इवेंट में उन्होंने ‘एएनआई’ के हवाले से कहा, ‘योद्धा पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है। हमने एक नई टास्क फोर्स बनाई है – योद्धा। इसलिए जब भी आप जीरो से कुछ बनाते हैं, तो आप बहुत कुछ अर्जित कर सकते हैं। हमने फिल्म में कई थे के बदलाव किए हैं और मुझे जो एक्शन करने को मिला वह शेरशाह से बहुत अलग है। इसके लिए काम करने के दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला और नई चीज एक्सपीरियंस भी की।यहां मैं अधिक एनर्जीटिक हूं, और कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल करता हूं।इसलिए मुझे लगता है यह कहीं अधिक मनोरंजक फिल्म है।’

Yodha vs Bstar

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा का मुकाबला अजय देवगन की माधवन और बस्तर से हो रहा है। एक तरफ जहां योद्धा एक्शन और थ्रिलर शैली में आती है वहीं दूसरी तरफ बस्तर में नक्सलियों के कूरूर हमले को दर्शाया गया है। इसी के चलते दोनों फिल्मों ने दर्शकों के बीच रिलीज से पहले ही काफी एक्साइटमेंट का माहोल बना कर रखा था। उम्मीद है की आने वाले समय में दोनों का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा और यह देखने में भी दिलचस्प होगा की इस रेस में कौन जीतेगा।

इसी तरह की ताजा अपडेट जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ, soochnatime.com पर।

Leave a Comment