Guntur Kaaram Box Office Collection Day 7: कोहराम मचाती इस मूवी ने जानिए कितने करोड़ बनाए!

Guntur Kaaram Box Office Collection

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज क्या हमारे इस नए आर्टिकल में आज हम बात करेंगे बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस करती हुई मूवी के बारे में जिसको रिलीज हुए आज 7 दिन हो चुके हैं।आज के इस आर्टिकल में हम गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Guntur Kaaram Box Office Collection) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। इस फिल्म में हमें दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध अभिनेता महेश बाबू लीड रोल में दिख रहे हैं। यह उनकी एक बहु प्रतीक्षित फिल्म है। इस फिल्म के दर्शक गढ़ बड़े ही लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। इस फिल्म से हमें एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही रचनात्मक तरीके से परोसा जा रहा है। रिलीज से पूर्व ही इस फिल्म की काफी हाइप थी। महेश बाबू की फैन फॉलोइंग के चलते रिलीज से पहले ही यह काफी चर्चा में थी।

कई रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की प्री बुकिंग भी अच्छी खासी रही। रिपोर्ट्स इस बात का भी दावा करती है कि इस फिल्म ने प्री बुकिंग में यूएस में एक मिलियन का आंकड़ा भी पार कर दिया है। महेश बाबू की लोकप्रियता दक्षिण भारत से लेकर पैन इंडिया लेवल तक फैल चुकी है। अब उनकी लोकप्रियता विश्व भर में कोहराम मचा रही है. उनकी फिल्म गुंटूर कारम (Guntur Kaaram) की एडवांस बुकिंग इस बात का जीता जागता साक्ष्य है।

Guntur Kaaram Director

अभी तक बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही इस बेहतरीन फिल्म को दक्षिण भारत के निर्देशक (Guntur Kaaram Director) त्रिविक्रम श्रीनिवास ने निर्देशित किया है।श्रीनिवास एक बेहतरीन डायरेक्टर है। इन्होंने इससे पहले भी कई सारी फिल्मों का निर्माण किया है। यह बतौर स्क्रीन राइटर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इन्होंने बेस्ट डायरेक्शन के लिए भी फिल्मफेयर अवार्ड प्राप्त किया है। इसीलिए उनकी ये प्रतिभा इस मूवी को भी एक अच्छे मुकाम तक पहुंचा सकती है।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन ₹ 42.00 Cr की कमाई की है।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 2

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दुसरे दिन ₹ 13.00 Cr  की कमाई की है।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 3

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन ₹ 14.25 Cr की कमाई की है।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 4

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन ₹ 14.50 Cr की कमाई की है।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 5

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन ₹ 11.50 Cr की कमाई की है।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 6

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने छठवें दिन ₹ 7.00 Cr की कमाई की है।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 7

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने सातवे दिन ₹ 4.65 Cr की कमाई की है।

तो फिलहाल यदि कुल कलेक्शन की बात की जाए तो तक Guntur Kaaram की 7 दिनों की कमाई 106.15 crore हो चुकी है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं की महेश बाबू दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता है।उनकी फिल्मों का दर्शक बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं। उनकी फिल्म गुंटूर कारम उनके चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन उपहार है। प्रयोगात्मक अभिनय के धनी महेश बाबू इस फिल्म में अलग स्तर की अभिनय करते नजर आ रहे हैं। वह अपनी हर फिल्म के माध्यम से किसी न किसी अलग कहानी और अलग पात्र को दर्शाने के लिए जाने जाते हैं।

Guntur Kaaram Budget

अगर बात करें इसके बजट की तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार  (Guntur Kaaram Budget)का बजट  तकरीबन 150 करोड रुपए के आसपास का है। स्वाभाविक है कि इस फिल्म में दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक महेश बाबू है, तो इस फिल्म का बजट ज्यादा ही होगा. इस फिल्म में अव्वल दर्जे की सिनेमैटोग्राफी का भी प्रदर्शन किया जा रहा है । यह सारे तथ्य मिलकर फिल्म के बजट पर काफी प्रभाव डालते हैं।इन्हीं कारणों से इस फिल्म का बजट इतना अधिक बढ़ चुका है। हालांकि अगर महेश बाबू का जादू बॉक्स ऑफिस (Guntur Kaaram Box Office Collection) पर चला तो यह बजट हफ्ते भर में ही वसूल हो जाएगा।

Guntur Kaaram Cast

Actor Character
Mahesh Babu Venkata Ramana
Sreeleela Amutya “Ammu”
Meenakshi Chaudhary Raji
Ramya Krishnan Vasundhara (Mother)
Jayaram Satyam (Father)
Prakash Raj Venkata Swamy (Grandfather)
Jagapathi Babu Marx
Rao Ramesh Narayana (Uncle)
Easwari Rao Bujji (Satyam’s Sister)
Guntur Kaaram Cast

गुंटूर कारम में हमें एक से बढ़कर एक कलाकार देखने को मिल रहे हैं कलाकारों की सूची काफी लंबी चौड़ी है. यह सूची गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Guntur Kaaram Box Office Collection) को बढ़त देने में पूर्ण रूप से सक्षम है। इन्हीं चर्चित कलाकारों की बदौलत फिलहाल मूवी की 7 दिनों की कमाई काफी शानदार है और आगे भी ऐसा लग रहा है कि यह मूवी ऐसे ही शानदार कमाई करेगी।

इसी तरह की अपडेटेड जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ soochnatime.com पर।

Leave a Comment