Itel New Phone,मात्र ₹5,999 में,जानिए क्या क्या हैं जबर्दस्त फीचर्स!

New Itel A70 Smartphone:

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में,आज हम बात करेंगे न्यू लांच Itel  A70 phone के बारे में । Itel अपने सस्ते और फीचर्स से भरपूर फ़ोनों के कारण भारतीय बाज़ार में प्रसिद्ध है, इसके फ़ोन हर तरफ के लोग अफ्फोर्ड कर सकते है।हाल ही में लांच हुए Itel A70 दमदार स्पेक्स के साथ मार्केट में लांच हुआ है, जो की अंडर 10000 के बजट में बेस्ट चॉइस बनकर सामने आया है। इसकी खास बात ये है की इसे कम से कम बजट का यूजर भी ले सकता है।इसमें 5000 mAH का बैटरी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल जाते है ।इस फ़ोन के कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है।तो चलिए बात करते है विस्तार से।

Itel A70 Display

Itel A70 में 6.6 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल मिलता है, जिसमे 720 x 1612px रेजोल्यूशन और 267ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है।यह फ़ोन वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाता है।जो की यूजर्स को काफी कंफर्ट प्रदान करता है।

Battery & Charger

इसमें 5000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जाता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 10W का चार्जर मिल जाता है।बात की इसकी बैकअप की तो ये भी काफी शानदार है। 

Ram & Storage

Itel के इस फ़ोन मे डाटा सेव रखने और फ़ास्ट परफॉरमेंस के लिए इसमें 4GB के रैम के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है,जिसकी यदि बात की जाए तो काफी शानदार है।साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है, जिससे आप स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है।जो की एक शानदार फीचर्स है।

Itel A70 Camera

इस फ़ोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है। जिसमे इसका मेन कैमरा 13MP और एक AI कैमरा मिल जाता है। इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।जो की काफी शानदार है।

Itel A70 Price in India

यह फ़ोन 3 जनवरी 2024 को भारत में लांच हुआ था, और तब से यह चर्चा का विषय बना हुआ है, ये फ़ोन अमेजन पर उपलब्ध है मात्र ₹5,999 में, साथ ही बैंक ऑफर यूज़ करने पर यह और भी सस्ता मिल जायेगा।

Itel A70 Features and Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में Unisoc T603 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर मिल जाता है, इसमें एक बड़े बैटरी के साथ बड़ा डिस्प्ले और प्राइस के हिसाब से बढ़िया कैमरा सेटअप मिलता है, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ मौजूद है, जिसमे ब्रिलियंट गोल्ड, स्टाइलिश ब्लैक, फील्ड ग्रीन और अजुरे ब्लू कलर शामिल है, इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन निचे टेबल में दिया गया है।

Itel A70 SPECIFICATION

Category Specification
General
Operating System Android v13
Fingerprint Sensor Yes, In Side
Display
Size 6.6 inches
Type Color IPS LCD Screen
Display
Size 6.6 inches
Type Color IPS LCD Screen
Resolution 720 x 1612 pixels
Pixel Density 267 ppi
Brightness 500 Nits
Refresh Rate 60Hz
Touch Sampling Rate 160Hz
Display Type Water Drop Notc

Leave a Comment