Tiger 3 Release on OTT ; सलमान खान के लाखों फैंस हुए खुश!

Tiger 3 रिलीज ऑन OTT platform :

दोस्तो हाल ही में सलमान खान की रीलीज हुई फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। टाइगर 3  फिल्म को box office पर लोगो द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिला। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री कैटरीना कैफ नजर आ रही थी। उन्होंने इस फिल्म में जबरदस्त किरदार निभाया। कुल मिलाकर यदि बात की जाए तो यह फ़िल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई।

लेकिन साफ तौर पर यह समझ जा सकता है कि सलमान खान की कई सारे ऐसे फैंस है, जिन्होंने अभी तक किस फिल्म को नहीं देखा है या फिर आप लोग इस फिल्म को दुबारा देखना चाहते हैं, तो सलमान खान आपने फैंस के लिए शानदार तोहफा देने वाले हैं। आपको बता दो कि टाइगर 3 अब जल्दी हो ott पर रीलीज होने वाली है। हाल मे ही अनाउंसमेंट की गई है, कि फिल्म की OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है, यदि आप भी इस को लेकर उत्सुक है तो इस आर्टिकल के बने रहें तो चलिए बिना किसी देरी के शुरु करते हैं।

जानिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी टाइगर 3

हाल ही मे फिल्म मेकर्स द्वारा घोषणा किया गया कि सलमान खान की फिल्म जल्द ही Ott पर रीलीज होने वाली है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि टाइगर 3 को OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। हिंदी के अलावा इस फिल्म को तमिल तेलुगू भाषा में भी देख सकते हैं। इसी वजह से अब सलमान खान के फैंस को काफी राहत मिलेगी। जो भी फैंस इस मूवी को नहीं देख पाए थे अब वह आसानी से देख सकेंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म के रीलीज डेट की कोई घोषणा नहीं किया गया है, लेकिन कुछ रिपोर्टर्स के बेस पर यदि बात की जाए तो जल्द ही इस मूवी को OTT पर रिलीज कर दिया जाएगा।

Tiger 3 की  बड़े परदे पर धमाकेदार परफार्मेंस

आपको बता दें कि टाइगर 3 मूवी का निर्देशन  शर्मा ने किया है। टाइगर 3 को 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर सिनेमा घर में रिलीज किया गया था। रिलीज से पहले ही यह फिल्म काफी चर्चा में थी क्योंकि टाइगर 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही काफी धमाल मचा चुकी थी और लोगों को बेहद पसंद आई थी इसीलिए सभी को इसके नेक्स्ट पार्ट का इंतजार था। इसलिए रिलीज के साथ ही फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी। पांच हफ्तों में फिल्म पांच हफ्ते तक सिनेमाघरों में रही और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 250 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन किया। थिएटर में धुआंधार कमाई के बाद अब फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है। इसीलिए शाहरुख खान सलमान खान और रितिक रोशन के छोटे हो या बड़े केमियोज को अब आम आदमी भी आसानी से देख पाएगा।

Tiger 3 में शाहरुख संग रितिक रोशन ने किया कैमियो

जैसा कि आप सब जानते हैं कि टाइगर मूवी सीरीज के सभी पार्ट बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त हिट साबित हुए हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने जबरदस्त विलन का किरदार निभाया। इसके साथ इस फिल्म में शाहरुख खान के छोटे से कैमियो ने इस फिल्म को और जबरदस्त बनाया। आपको बता दूं कि सलमान खान और कैटरीना कैफ ने इस फिल्म ने जबर्दस्त अभिनय किया उनके अभिनय का चारों तरफ चर्चा हुआ। आपको बता दूं कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ रितिक रोशन भी कैमियो में दिखाई दिए। दो दिग्गजों के कर्मियों के कारण इस मूवी में चार चांद लग गए। शाहरुख खान और रितिक रोशन के फैंस ने इसे काफी हद तक चर्चित बनाया। टाइगर 3 में बेशक शाहरुख खान और रितिक रोशन का कुछ सेकंड का छूट ही दिया गया है ,लेकिन फिर भी उनकी पापुलैरिटी ने इस मूवी के स्टारडम को और बढ़ा दिय। तो लिए आगे जानते हैं। तो चलिए आगे जानते हैं इस मूवी की स्टार कास्ट,प्रोड्यूसर ,रिलीज डेट और कुछ अन्य तथ्य विस्तार से;

Attribute Details
Release Date 12 November 2023
Language Hindi
Genre Action, Crime, Thriller, Adventure
Duration 2 hours 30 minutes
Cast Salman Khan, Katrina Kaif, Emraan Hashmi, Ashutosh Rana, Ranvir Shorey, Vishal Jethwa, Rehanshi

Mirza

Director Maneesh Sharma
Writer Aditya Chopra, Shridhar Raghavan
Producer Aditya Chopra, Maxim Ajjawi, Birsin Colakoglu, Sudhanshu Kumar, nav meet, Singh, Akshaye Widani
Production House Yash Raj Films, First Step Productions
Cinematography Anay Goswamy, Sahil Bhardwaj
Music Pritam
Budget Estimated ₹300.00 crore
Certificate U/A

Leave a Comment